Rajasthan Political Crisis : Sachin Pilot खेमे ने समर्थक MLA का वीडियो जारी किया | वनइंडिया हिंदी

2020-07-14 858

The political crisis is continuously deepening in Rajasthan. Meanwhile, the team of Deputy Chief Minister Sachin Pilot in the Congress government, which has adopted a rebellious attitude, released a video on Monday night. The video is of a hotel in Manesar in which Congress MLAs and other MLAs of their camp are seen strategizing at a resort in Manesar, Haryana. In this video, about 16 MLAs are seen sitting together.

राजस्थान में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है. इसी बीच बगावती तेवर अपनाने वाले कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की टीम ने सोमवार देर रात एक वीडियो जारी किया. ये वीडियो मानेसर के एक होटल का है जिसमें कांग्रेस विधायक और उनके खेमे के अन्य विधायक हरियाणा के मानेसर स्थित एक रिसॉर्ट में रणनीति बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करीब 16 विधायक एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.

#CMAshokGehlot #SachinPilot